क्राइम

खुद को दमकलकर्मी बताकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। खुद को दमकलकर्मी बताकर दुकानदारों को ब्लैकमेल कर जबरन अग्निशामक सिलेंडर बेचकर ठगी करने वाले दो बदमाशों को शकरपुर थाना पुलिस ने एक दुकानदार की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान घनश्याम मीणा (21) और अनिल (28) के रूप में हुई है। आरोपित शकरपुर में एक सैलून मालिक को पांच हजार रुपये का चालान काटने की धमकी देकर जबरन वसूली का प्रयास कर रहे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। दोनों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अब तक इन लोगों ने कितने लोगों को चूना लगाया। पुलिस के मुताबिक अश्विनी गुप्ता परिवार के साथ शकरपुर इलाके में रहते हैं। घर के पास ही वह अपना सैलून चलाते हैं। पिछले सप्ताह उनकी दुकान पर खाकी वर्दी पहने एक युवक आया। युवक ने खुद को दमकल विभाग का जवान बताकर अश्विनी से दुकान में अग्निशामक सिलेंडर न होने के बारे में पूछा। अश्विनी ने मना किया तो आरोपी ने कहा कि दुकान में सिलेंडर रखना जरूरी है, ऐसा न करने पर उसका चालान हो सकता है। मना करने के बावजूद आरोपित जबरन वहां पर सिलेंडर रखकर चला गया। 14 जनवरी को वह अपने एक साथी के साथ व वहां पहुंचा। चालान काटने की बात करने लगा। आरोपी ने अश्विनी को सिलेंडर की एक पर्ची दी और रुपयों की मांग करने लगा। सिलेंडर की पर्ची देखकर अश्चिनी को कुछ शक हुआ। उसने दोनों युवकों से बाद में आकर रुपये ले जाने की बात की। दोनों युवक मान गए। रविवार को आरोपित रुपये लेने दुकान पहुंचे तो अश्चिनी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह डरा-धमकाकर जबरन लोगों को अग्निशामक सिलेंडर बेचते थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in