क्राइम

आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान हो एक युवक ने लगाई फांसी

Raftaar Desk - P2

चित्तौड़गढ़, 09 जनवरी (हिस)। जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने आर्थिक तंगी व कर्जा से परेशान होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी घनश्याम पुत्र भंवरलाल प्रजापत उम्र 30 वर्ष ने अपनी आर्थिक तंगी व अपने ऊपर कर्जा होने के कारण घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घनश्याम का भाई सुबह 8 बजे से घनश्याम को फोन कर रहा था, पर बार-बार फोन करने के बाद भी घनश्याम फ़ोन नही उठा रहा था। घनश्याम का भाई सुबह 10 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले उसके भाई घनश्याम के घर पर गया, वहां पर दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा तोड़ा तो घनश्याम चुन्नी के फंदे से पंखे पर लटका हुआ मिला। वहाँ से उतारकर उसको बड़ीसादड़ी सीएससी में लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखकर घनश्याम को मृत घोषित किया।घनश्याम के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसका भाई कर्ज में डूबा हुआ था। उसको रुपये मांगने वाले बहुत परेशान कर रहे थे, जिसके कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/संदीप-hindusthansamachar.in