क्राइम

वन्यजीवों हाथी के दांत की तस्करी करता एक बदमाश गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,12 जनवरी(हि.स.)।मानसरोवर इलाके में जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई कर वन्यजीवों की तस्करी में मंगलवार शाम एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हाथी का एक दांत बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) के द्वारका प्रसाद व महिपाल को सूचना मिली कि जयपुर शहर में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी व ब्रिकी करने वाले तस्कर जयपुर शहर में सक्रिय है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर मानसरोवर इलाके में वन्य जीव हाथी के दांत की सप्लाई करने आए तस्कर नदीम खान (19) निवासी लुहारों पठानों का मोहल्ला आमेर को धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से हाथी का एक कटा हुआ दांत बरामद किया गया है। आरोपित से वन्य जीवों की तस्करी से जुड़े बदमाशों के साथ ही अन्य वन्य जीवों की अंगों की तस्करी संबंध में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in