a-manager-who-created-a-false-conspiracy-to-kidnap-was-sent-to-jail
a-manager-who-created-a-false-conspiracy-to-kidnap-was-sent-to-jail 
क्राइम

अपहरण का झूठा षड्यंत्र रचने वाला प्रबंधक भेजा गया जेल

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 07 मार्च (हि.स.)। गनर पाने के लालच एवं विरोधियों को फर्जी फंसाने के लिए खुद के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रचना एक स्कूल प्रबंधक को भारी पड़ा गया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बीते 25 फरवरी की सांय एक विधालय के प्रबंधक रामप्रताप यादव पुत्र स्व. अजय पाल निवासी नगला डहर शिकोहाबाद रहस्मय ढंग से लापता हो गये थे। परिजनों ने इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच जारी थी। तभी 5 मार्च की सांय नौ बजे आगरा के वाह थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में अचानक वह आता है और वहां से एक व्यक्ति के मोबाइल से डायल 112 पर सूचना कराते हैं जिसके माध्यम से फिरोजाबाद पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया। इनका मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट में शरीर पर कोई खरोंज का भी निशान नहीं पाया गया और वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। उनके बयान लिये गये तो बयानों में विरोधाभास था। एसएसपी ने बताया कि कथित अपहृत रामप्रताप यादव की बरामदगी के बाद घटनास्थल व अपहृत बरामदगी स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वतंत्र गवाहन के बयान आदि विवेचना से नामित अभियुक्त गण की नामजदगी गलत पाई गई। जांच में यह घटना पूरी तरह से फर्जी पाई गई। रामप्रताप ने अपने विरोधियों को फंसाने और पुलिस से गनर प्राप्त करने के लिए यह षड्यंत्र रचा था। उसे ठोस सबूतों के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसमें चार और लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं, कुछ और लोगों के ना भी आये हैं। जांच जारी है। उन्होंने आम जनमानस से अपील है कि रंजिश वश किसी को फ़र्ज़ी फंसाने का षड्यंत्र रचना नुक़सान दायक हो सकता है। षड्यंत्रकारी और उसका परिवार भी उलटे जेल जा सकता है। इसलिए ऐसा कोई भी कृत्य न करें। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल