A huge fire broke out in the shoe showroom: chaos erupted
A huge fire broke out in the shoe showroom: chaos erupted 
क्राइम

जूतों के शोरूम में लगी भीषण आग: अफरातफरी मची

Raftaar Desk - P2

देर रात तक एक दर्जन दमकलें लगी आग को काबू करने में जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। शहर के चांदशाह तकिया के निकट गुरूवार की रात को जूतों के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग से लाखों को माल जलकर नष्ट होने के साथ पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। आग की सूचना पर तत्काल नागौरी गेट दमकल स्टेशन एक साथ तीन गाडिय़ां भिजवाई गई। आग की तीव्रता और भीषणता को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर आना पड़ा। सदर बाजार पुलिस थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके तुरंत मौके पर पहुंचे। देर रात तक निगम की एक दर्जन गाडिय़ों ने मिलकर आग पर काबू पाया। कई फेरे लगाए गए। आग लगने का प्राथमिक तौर पर कारण सामने नहीं आया है, मगर बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका बनी है। जूता शोरूम नामी कंपनी का है। इसका मालिक सुरेश कुमार बताया जाता है। नागौरी गेट फायर स्टेशन के प्रभारी दलपत कलाल के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल तीन गाडिय़ों को चांदशाह तकिया के पास में भेजा गया। यहां पर नामी ब्रांड कंपनी का जूतों के शोरूम में आग की सूचना थी। तब आग की भीषणता को देखते हुए शास्त्रीनगर से दमकलों को रवाना किया गया। इधर सदर बाजार पुलिस थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव तुरंत वहां पहुंचे और आस पास एकत्र हुए लोगों को नियंत्रित किया। आग के बढ़ते दायरे को देखते हुए नगर निगम ने बाद में एरियर लैडर मशीन को भी बुला लिया। बताया जाता है कि आग तीसरी चौथी मंजिल तक पहुंचने पर फायर कर्मियों को भी एक बारगी पसीने छूट गए। फिर एरियर लैडर मशीन के जरिए आग को काबू करने का प्रयास किया गया। सूत्रों के मुताबिक आग इतनी ज्यादा थी इस शो रूम में पहली मंजिल से शुरू हुई आग अंतिम पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। यहां पर अन्य दुकानें भी संचालित होना बताया जाता है। देररात समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी रहे। पूरी बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी है। आस पास बस्ती के लोगों को फिलहाल इससे दूर किया गया है। इस क्षेत्र में लोगों की काफी आवाजाही भी रहती है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in