a-crook-who-has-made-hundreds-in-the-world-of-crime-is-now-arrested
a-crook-who-has-made-hundreds-in-the-world-of-crime-is-now-arrested 
क्राइम

अपराध की दुनिया में सैकड़ा बना चुका बदमाश अब हुआ गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। अपराध की दुनिया में सैकड़ा बना चुके एक बदमाश को उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान करनैल सिंह उर्फ कन्ना (51) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से 258 ग्राम बेहद उम्दा किस्म की हेरोइन बरामद की है। छानबीन के दौरान पता चला है कि आरोपित ने वर्ष 1990 में अपराध की दुनिया कदम रखा था। तब से अब तक उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। गुलाबी बाग थाना का एक्टिव बीसी होने के अलावा करनैल पर मकोका भी लगा हुआ है। लूटपाट, झपटमारी और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में वह दस साल जेल की सजा भी काट चुका है। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। उत्तरी जिले के डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार व अन्यों की टीम को सूचना मिली थी कि अंधा-मुगल, प्रताप नगर इलाके के पास हेरोइन के साथ एक बदमाश आने वाला है। फौरन एक टीम का गठन कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। मंगलवार शाम को टीम ने प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन की ओर से एक शख्स को आते हुए देखा। मुखबिर के इशारे पर उसकी पहचान कर उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर बैग में एक पॉलीथीन में हेरोइन बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने हेरोइन मोती नगर में रहने वाले राजकुमार नामक शख्स से खरीदी है। इसके अलावा वह बरेली से भी हेरोइन मंगाकर दिल्ली में छोटे हेरोइन तस्करों को बेचता है। 2015 में करनैल के खिलाफ गुलाबी बाग थाने में मकोका का केस दर्ज हुआ था। दिल्ली के अलग-अलग थानों में करनैल के खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी