a-case-of-fraud-was-filed-for-giving-false-affidavit
a-case-of-fraud-was-filed-for-giving-false-affidavit 
क्राइम

झूठा शपथ पत्र देने पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

Raftaar Desk - P2

शिमला, 15 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को झूठा शपथ पत्र देने के आरोप में टायरमैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। एचआरटीसी की ओर से पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा गया है कि एचआरटीसी के स्टोर रूम में आग लगने के कारण काफी रिकार्ड जलकर नष्ट हो गया था। निगम ने कर्मचारियों का रिकार्ड मांगा। दयाल सिंह नाम का कर्मचारी जो ढली स्थित वर्कशॉप में टायरमैन के पद पर कार्यरत था उसने शपथ पत्र में अपनी जन्मतिथि गलत बताई। स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट) से जब इसे वैरिफाई किया गया तो यह गलत पाई गई। स्कूल छोड़ने के सर्टिफिकेट और शपथ पत्र में जो जन्मतिथि दर्शाई गई है वह मेल नहीं खा रही है। पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील