9-arrested-including-two-women-selling-illegal-liquor-inquiries-continue
9-arrested-including-two-women-selling-illegal-liquor-inquiries-continue 
क्राइम

अवैध शराब बेचते दो महिला सहित 9 पकड़ाए, पूछताछ जारी

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर पाबंदी लगाने की मंशा से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से अवैध शराब बेचती दो महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चार हजार चार सौ रुपए की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने बीती शाम राजगढ़ बाइपास चौराहा से शारदाबाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी को 5 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा, वहीं माचलपुर पुलिस ने पोलाखेड़ा रोड़ से मनीषा कंजर निवासी कालिकाबे को छह लीटर अवैध शराब के साथ दबोचा। तलेन थाना पुलिस ने ग्राम अलुनी से बद्रीलाल पुत्र रतनलाल भिलाला और कोड़ियाखेड़ी गांव से प्रेमसिंह पुत्र मोतीलाल लववंशी को 5-5 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। सुठालिया पुलिस ने ग्राम रैलई से श्रीकिशन पुत्र बद्रीलाल लोधी को 700 रुपये कीमती अवैध शराब और खुजनेर पुलिस ने चिड़लावनिया रोड़ से लखन पुत्र कन्हैयालाल को 500 रुपये कीमती शराब के साथ गिरफ्तार किया। करनवास पुलिस ने बसस्टेण्ड से मुकेश पुत्र वंशीलाल मोंगिया निवासी नाईहेड़ा को 5 लीटर अवैध शराब के साथ और राजगढ़ पुलिस ने करेड़ी गांव से भगवानसिंह पुत्र करणसिंह सौधिया, दिलीप पुत्र जगदीश बलाई को 5-5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक