50-thousand-reward-sheikh-caught-in-mumbai
50-thousand-reward-sheikh-caught-in-mumbai 
क्राइम

मुम्बई में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी शेख

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 26 फरवरी (हि.स.)। जनपद आजमगढ़ में वर्ष 2020 नवम्बर माह में दिनदहाड़े एक कार को रुकवा कर सवारियों से 12 लाख की लूटपाट की गई थी। इस मामले में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश को मुम्बई की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस ने इनामी बदमाश असदद तालिब शेख को यूपी एसटीएफ के सुपुर्द किया है। यूपी एसटीएफ उसकी काफी दिनों से खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से पता चला कि मुम्बई के ठाणे में इनामी बदमाश अपनी पहचान छिपाकर रह रहा है। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने मुम्बई की क्राइम ब्रांच को इसके बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कोंकणी, दत्ता सरक की टीम ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ के इंस्पेक्टर संतोष सिंह के साथ शुक्रवार को शहर के हरि निवास सर्कल इलाके से शेख को धर दबोचा। शेख अपनी पहचान छिपा कर ठाणे में रह रहा था। मुम्बई पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बदमाश को यूपी एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया है। टीम उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक