4-laborers-trapped-in-stone-mine-in-tamil-nadu
4-laborers-trapped-in-stone-mine-in-tamil-nadu 
क्राइम

तमिलनाडु में पत्थर की खदान में फंसे 4 मजदूर

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 15 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले की पुलिस ने रविवार को कहा कि मुनीरपल्लम इलाके में स्थित एक पत्थर की खदान में चार मजदूर 300 फीट की गहराई में फंस गए हैं। पुलिस ने कहा- शुरूआत में छह श्रमिक फंस गए थे, लेकिन दो को बचा लिया गया है। राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है। यह घटना तब हुई जब ऊपर से बोल्डर खदान में गिर गया और ट्रकों की आवाजाही को रोक दिया। दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक असरा गर्ग ने आईएएनएस को बताया- बचाव अभियान के लिए भारी क्रेनों को तैनात किया गया है और एक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है। गर्ग ने कहा- वे तुरंत यह पता नहीं लगा सकते हैं कि चार के अलावा और लोग खदान में फंसे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि खदान की संरचना के कारण बचाव अभियान मुश्किल होता जा रहा है। --आईएएनएस पीजेएस/एसकेपी