39the-truck-burnt-to-ashes-due-to-sudden-fire-in-a-truck-filled-with-straw-loss-of-lakhs39
39the-truck-burnt-to-ashes-due-to-sudden-fire-in-a-truck-filled-with-straw-loss-of-lakhs39 
क्राइम

‘भूसे (पराली) से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक जलकर राख, लाखों का नुक्सान‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 29 मई (हि.स.)। उधमपुर के नए बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मलाड के पास भूसे (पराली) से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से ट्रक जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रूपयों का नुक्सान हो गया जबकि गनीमत यह रही कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मलाड के पास से एक भूसे (पराली) से भरा ट्रक खड़ा था कि उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वो फैलने लगी, जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं चालक ने शोर मचाया तथा इस संबंध में पुलिस, दमकल विभाग को सूचित किया और खुद आग बुझाने में जुट गया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें काफी उपर तक जा रही थी। वहीं उसी समय एक पानी के टैंकर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन वह भी नाकाफी सिद्ध हुई। वहीं दमकल व पुलिस विभाग को इसकी सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ी व पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक को काफी नुक्सान पहुंच चुका था। वहीं गनीमत यही रही कि इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान