39overcome-with-400-grams-of-charas39
39overcome-with-400-grams-of-charas39 
क्राइम

‘400 ग्राम चरस सहित एक काबू‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 9 मई (हि.स.)। चिनैनी पुलिस ने नरसू के पास एक व्यक्ति की जांच के दौरान उससे 400 ग्राम चरस जो 17 छल्लियों के रूप में थी बरामद की। उक्त व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के अनुसार चिनैनी पुलिस के थानाध्यक्ष रणजीत सिंह जब जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नरसू के पास पुलिस के साथ गश्त कर रहे थे थे तो नरसू में एक व्यक्ति अचानक छुपने के प्रयास करने लगा। पुलिस ने जब उसे बुलाकर तलाशी ली तो उससे 400 ग्राम चरस जो 17 छल्लियां थी के रूप में थी बरामद की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उक्त व्यक्ति की पहचान रणधीर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बटना, तहसील चिनैनी के रूप में बताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------