30-vehicles-collide-20-injured-due-to-dense-fog-in-pakistan
30-vehicles-collide-20-injured-due-to-dense-fog-in-pakistan 
क्राइम

पाकिस्तान में घने कोहरे के कारण 30 वाहन आपस में टकराए, 20 घायल

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में तीन अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह 30 वाहनों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पेट्रोलिंग पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घने कोहरे के कारण पूर्वी पंजाब प्रांत के शेखूपुरा जिले के काला शाह काकू और किला सत्तार शाह इलाकों में एम-2 मोटरवे पर वाहन आपस में एक-दूसरे से टकरा गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घने कोहरे के कारण देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एम-1 मोटरवे पर कई कारें भी आपस में टकरा गईं, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। स्थानीय मीडिया ने अस्पतालों के अधिकारियों के हवाले से कहा कि कम से कम 10 घायलों को गंभीर चोटें आईं और उनका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम