250 किलोग्राम मांस बरामद, चार गिरफ्तार
250 किलोग्राम मांस बरामद, चार गिरफ्तार 
क्राइम

250 किलोग्राम मांस बरामद, चार गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 27 सितम्बर (हि.स.)। पिछले कई दिनों से रुड़की कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के इमली रोड स्थित हिजड़ों वाली गली में गोकशी की शिकायतें मिल रही थीं। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनसे बड़ी मात्रा में 250 किलोग्राम गोमांस और अन्य उपकरण भी बरामद किए। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि रविवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि अकरम कुरैशी उर्फ छोटा की इमली रोड पर बड़े जानवरों का मांस बेचने की दुकान है तथा हिजड़ों वाली गली में गोदाम है। अकरम कुरैशी सहारनपुर आदि स्थानों से बड़े जानवरों का मांस मंगाता है और अपने गोदाम में गोकशी कर उक्त गोमांस को बड़े जानवरों के मांस के साथ मिलाकर बेचता है। इस पर टीम को भेजा गया। टीम ने गोदाम पर छापा मारकर अकरम कुरैशी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए 250 किलोग्राम गोमांस, 2 गंडासे, 3 छुरी, 1 तराजू मय बाट, 2 कुल्हाड़ी आदि उपकरण बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में समीर पुत्र अनवर निवासी बंदारोड महिग्रान, सलमान पुत्र इरु निवासी बढ़ेडी राजपुताना थाना बहादराबाद, मन्नवर उर्फ मन्नू पुत्र गुलाम रसूल निवासी इमलीरोड व अकरम कुरैशी निवासी इमलीरोड बताया। टीम में चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल अनूप, विपिन, विक्रांत व तेजपाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in