25-thousand-prize-holder-manu-thakur-arrested-for-robbery
25-thousand-prize-holder-manu-thakur-arrested-for-robbery 
क्राइम

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला 25 हजार का ईनामी मन्नू ठाकुर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 22 अप्रैल (हि.स.)। थाना छाता क्षेत्र में किराना व्यापारी की कार लूटने वाले वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए गुरूवार जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपित से लूट में प्रयुक्त बाइक व असलाह बरामद किया है। एसपी देहात ने बताया कि ईनामी बदमाश के दो साथियों को पुलिस ने पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इसके तीन अन्य साथियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस प्रयासरत है। गौरतलब हो कि, 5 अप्रैल को छाता में हाईवे पर फरीदाबाद के किराना व्यापारी मदन मोहन से बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश अकबरपुर के समीप से असलाह से डरा-धमका कर कार लूट ले गये थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये शातिरों की तलाश कर रही थी, तभी 12 अप्रैल को पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी कार, बाइक असलाह बरामद किए थे। गुरूवार दोपहर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चन्द ने बताया कि पकड़े गये दो आरोपितों के अलावा उस लूट में चार बदमाश वांछित चल रहे थे बुधवार की रात को वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह भाटी पुलिस बल के साथ गोहरी के समीप से लूट में वांछित व मथुरा से 25 हजार के इनामी मन्नू ठाकुर निवासी गांव लीखी, हसनपुर, पलवल हरियाणा गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश