क्राइम

20 दिन से गायब है एक परिवार, मामला दर्ज कराने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

पटना, 28 सितंबर (हि.स.)। राजधानी पटना के कांटी फैक्ट्री रोड में रहने वाला एक परिवार पिछले 20 दिनों से गायब है। इसकी शिकायत के बाद भी पटना पुलिस को इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिली है। दरअसल, 52 वर्षीय कामता प्रसाद सिन्हा पटना सिटी स्थित दीवान बहादुर राधा कृष्ण जालान हाईस्कूल के शिक्षक हैं। मूलतः नवादा जिले के रहने कामता प्रसाद का पटना के भूतनाथ क्षेत्र में अपना मकान है। इसी में वे पत्नी, बेटी के साथ रहते थे। तीनों पिछले कई दिनों से गायब हैं । वे लोग कहां पर गए हैं इसकी सूचना किसी को नहीं है। कामता प्रसाद का एक बेटा है । वह बेंगलूरू में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। उसने अपने पिता, मां और 19 वर्षीय बेटी के गायब होने की सूचना पटना के पत्रकार नगर थाना को दी थी लेकिन, इसके बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कामता प्रसाद के बेटे का कहना है कि पुलिस 20 दिनों में मेरे घर जाकर वहां पर रहने वाले मेरे किरायेदार तक से कोई जानकारी एकत्रित करने का प्रयास नहीं किया है। 15 अगस्त के बाद नहीं आए स्कूल कामता प्रसाद के साथी टीचर अनुज किशोर का कहना है कि वे आखिरी बार 15 अगस्त को स्कूल आए थे। झंडा फहराने के बाद एक ही गाड़ी पर हम दोनों घर के लिए साथ में निकले थे। कुम्हरार गुमटी के पास अनुज किशोर उतर गए, फिर वे अपने घर चले गए। इसके बाद वे कभी स्कूल नहीं आए। कई दिन बीत गए। कामता प्रसाद सिन्हा न तो स्कूल आए और न ही उनसे मोबाइल पर कोई बात ही की । इस कारण चिंता बढ़ती जा रही थी। अपने साथी को खोजने और उनका हालचाल जानने के लिए इसी महीने एक दिन अनुज किशोर उनके घर गए थे लेकिन उन्हें वहां न तो कामता प्रसाद सिन्हा मिले और न ही उनकी बेटी और पत्नी मिली। स्कूल से ली थी मेडिकल लीव स्कूल की प्रिंसिपल वीणा कुमारी ने कहा कि कामता प्रसाद सिन्हा ने मेडिकल लीव ली थी । 16 अगस्त से ही वे स्कूल नहीं आ रहे हैं। कुछ दिनों में वापस आ जाने की बात कही थी लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वे नहीं आए और न ही उनका कोई कॉल आया। प्रिंसिपल को उनके घर की जानकारी नहीं है। जमीन का भी करते थे कारोबार साथी टीचर अनुज किशोर को किसी अनहोनी की आशंका है, इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। उनसे पता चला कि सरकारी टीचर होने के साथ ही कामता प्रसाद पटना में जमीन का कारोबार भी करते थे। एक जगह की जमीन और उसके रुपये को लेकर किसी के साथ विवाद होने की बात भी सामने आई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in