क्राइम

इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी के 16 मवेशी जब्त

Raftaar Desk - P2

बेतिया, 06 फरवरी (हि.स.)। इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने तस्करी के 16 मवेशियों को जब्त किया है। 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह पचरौता बीओपी पर तैनात एसएसबी जवानो की पेट्रोलिंग पार्टी पिलर संख्या 428/1 के समीप नाका लगाई हुई थी। उसी दौरान मवेशियों का झुंड भारत से नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिया। तब तक एसएसबी जवानों की नजर मवेशियों पर पड़ी।मवेशी व तस्करों पर एसएसबी जवानों की नजर पड़ते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मवेशियों के झुंड को छोड़कर फरार हो गए। हालांकि तस्कर देखने से महिला प्रतीत हो रही थी। उन्होंने बताया कि मौके से मवेशियों को जब्त कर लिया गया तथा कार्रवाई के लिए निकटतम थाना भंगहा को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर किसी तरह की तस्करी ना हो उसको लेकर एसएसबी जवान पूरी तरह से सक्रिय है। हर हाल में तस्करी पर लगाम लगाया जाएगा। तस्करी करने वाले कदापि नहीं जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in