1550-liters-of-illegal-diesel-recovered-on-highway-one-accused-arrested-outpost-in-charge-and-three-constable-line-spot
1550-liters-of-illegal-diesel-recovered-on-highway-one-accused-arrested-outpost-in-charge-and-three-constable-line-spot 
क्राइम

हाइवे पर 1550 लीटर अवैध डीजल बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार, चौकी प्रभारी व तीन कांस्टेबल लाइन हाजिर

Raftaar Desk - P2

जालोर, 20 फरवरी (हि. स.)। जिला पुलिस की विशेष टीम ने नेशनल हाईवे नंबर 68 पर मिलावटी अवैध डीजल कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 1550 लीटर अवैध डीजल एवं अन्य उपकरण जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने लापरवाही बरतने पर सिवाड़ा चौकी प्रभारी सहित तीन कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है। मिलावटी अवैध डीजल कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर थानाधिकारी एवं चौकी प्रभारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थों की जब्ती एवं मिलावट के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम ने नेशनल हाईवे नंबर 68 पर होटलों व ढाबों की तलाशी ली तो सरहद परावा में पुलिस चौकी सिवाड़ा के पास बायो डीजल/मिलावटी डीजल का अवैध कारोबार पाया गया। जिला विशेष टीम की सूचना पर सांचौर वृताधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ मय पुलिस टीम ने सरहद परावा में एनएच 68 पर शिव कृपा होटल के पास स्थित ओरडी के आगे डीजल के बड़े टैंकर से जयकिशन पुत्र काछबाराम विश्नोई निवासी बावरला को अवैध रूप से डीजल का भण्डारण कर पंप व नोजल से गाडिय़ों में भरवाने का कार्य करते पाया। ओरडी के आगे एक बड़ा टैंक नम्बर जीजे 06 यू 7881 की प्लेट लगी हुई जमीन पर पड़ा मिला। इसमें अवैध डीजल पाया गया। ओरडी में एक व्यक्ति दो ड्रमों के पास खड़ा मिला। ओरडी के बाहर टैंक के पास एक बड़ी डीजल भरने की रीडिंग मशीन, एक छोटी डीजल भरने की रीडिंग मशीन मय बैटरी, नोजल, वायर, एक मोटर मय पाईप व एक छोटी ट्रॉली के चैसिस पर हरे रंग की टंकी इत्यादि मिले। अवैध डीजल को जयकिशन (52) पुत्र काछबाराम विश्नोई से छोटी रीडिंग मशीन सिस्टम को चालू करवाकर मशीन में शून्य रीडिंग की जाकर टैंक में भरे डीजल को मौके पर पड़ी मिली छोटी ट्रॉली की चैसिस पर रखी टंकी में भरा गया तो टैंक में से कुल 1150 लीटर अवैध डीजल पाया गया। अन्य दो ड्रम 200-200 लीटर के भरे हुए पाए गए। मौके से कुल 1550 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित जयकिशन को गिरफ्तार कर सिवाड़ा चौकी के पास नेशनल हाईवे 68 पर चल रहे बायो डीजल/मिलावटी डीजल के अवैध कारोबार में लापरवाही बरतने वाले सिवाड़ा चौकी प्रभारी सहित सम्पूर्ण चौकी स्टॉफ को लाइन हाजिर किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप