15 मोटर सायकल के साथ वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में
15 मोटर सायकल के साथ वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में  
क्राइम

15 मोटर सायकल के साथ वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में

Raftaar Desk - P2

धार, 18 अगस्त (हि.स.)। जिले की बाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़े वाहन चोर को धरदबोचा। चोर से पुलिस ने लगभग 8 लाख रु की लागत की चोरी की 15 मोटरसायकल भी जब्त की है। मंगलवार को एसडीओपी ए व्ही सिंह व थाना प्रभारी एम पी वर्मा ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में लगातार क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है। इसी दौरान समीपस्थ ग्राम लोंगसरी में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी विजय पिता जामसिंह भिलाला (20 वर्ष) निवासी आमलियापानी पिपरी चोरी की मोटरसायकल से जा रहा था। पुलिस चेकिंग देखकर आरोपित भागने लगा। घेराबंदी कर आरोपित को पकड़कर पुलिस ने वाहन के कागजात मांगे। कागजात नहीं पाए जाने पर चोरी की शंका के चलते पुलिस ने विजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वाहन को खलघाट से चोरी करना बताया। साथ ही इंदौर, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर तथा धार जिले से 15 मोटरसाइकिल चोरी करना कबुल किया। आरोपित विजय की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 8 लाख रु की लागत की 15 मोटरसाइकिल भी जब्त की। आरोपित अपराधी होकर पूर्व में भी धारा 456/2019, 394 भादवी में फरार था। आरोपित से सदर अपराध में लूट की और भी मोटरसाइकिल जब्त की जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी/राजू-hindusthansamachar.in