13-live-bullets-recovered-from-female-passenger-at-vizag-airport
13-live-bullets-recovered-from-female-passenger-at-vizag-airport 
क्राइम

विजाग एयरपोर्ट पर महिला यात्री के पास से 13 जिंदा गोलियां बरामद

Raftaar Desk - P2

विशाखापत्तनम, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस ने कहा कि विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक महिला यात्री के पास से 0.32 बोर रिवॉल्वर की 13 जिंदा गोलियां बरामद की गईं। 73 वर्षीय एक महिला के बैग में गोलियां उस समय मिलीं जब वह हैदराबाद के लिए जा रही थी। बैगेज की स्कैनिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को 13 गोलियां मिलीं। इससे एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। विशाखापत्तनम की रहने वाली महिला के पास कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज नहीं था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, उसने दावा किया कि उसे अपने बैग में गोलियों की मौजूदगी की जानकारी नहीं थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार का बैग ले जा रही थी, जिसका हाल ही में निधन हो गया। वह हैदराबाद में अपने रिश्तेदारों के यहां जा रही थी। उसने पुलिस को बताया कि मृतक के पास पिस्टल का लाइसेंस था। महिला ने बताया कि जब उसने अपना सामान पैक किया तो उसे इस बात की जानकारी नहीं थी। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस