10-overground-workers-of-terrorist-organization-arrested-in-kashmir
10-overground-workers-of-terrorist-organization-arrested-in-kashmir 
क्राइम

कश्मीर में आतंकी संगठन के 10 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को दक्षिण और मध्य कश्मीर के इलाकों में छापेमारी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 10 ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। एसआईए सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी रात में अलग-अलग जगहों पर की गई। ये छापे जेईएम के नेटवर्क पर केंद्रित थे। दस व्यक्ति ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल का हिस्सा थे और जेईएम कमांडरों से निर्देश ले रहे थे। उन सभी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने कहा, इस मॉड्यूल के सदस्यों को वर्टिकल के रूप में उप-मॉड्यूल में व्यवस्थित किया गया ताकि एक सदस्य का पता लगाने की स्थिति में बड़े नेटवर्क से समझौता न हो इसलिए इसे सावधानीपूर्वक निगरानी के माध्यम से खोजा गया है जिसमें पुष्टि करने वाली खुफिया जानकारी मिल सकती है। अदालत में स्वीकार्य साक्ष्य में परिवर्तित इन व्यक्तियों की ओजीडब्ल्यू सदस्यता का पता लगाने और पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल किया है। एसआईए का गठन हाल ही में उग्रवाद और अलगाव से जुड़े मामलों की जांच के लिए किया गया था। --आईएएनएस एसएस/एसकेके