इंडियन आयल कारपोरेशन बॉटलिंग में आपदा प्रबंधन पर संयुक्त मॉक ड्रिल
इंडियन आयल कारपोरेशन बॉटलिंग में आपदा प्रबंधन पर संयुक्त मॉक ड्रिल 
news

इंडियन आयल कारपोरेशन बॉटलिंग में आपदा प्रबंधन पर संयुक्त मॉक ड्रिल

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 25 जून (हि.स.)। राजधानी के पाटगांव स्थित प्रथम एनडीआरएफ के कमांडेंट आरएस गिल के दिशा निर्देशानुशार औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर कामरूप (ग्रामीण) जिला के सारपार में इंडियन ऑइल कारपोरेशन बॉटलिंग प्लांट में फायर ब्रिगेड, असम राज्य पुलिस, 108 एम्बुलेंस, डीडीएमए स्टाफ कामरूप और इंडियन ऑयल कारपोरेशन बॉटलिंग प्लांट सारपरा के साथ डीसी कामरूप, आईओसीएल के जीएम और डीजीएम के उपस्थिति में संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास में प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ ने प्रारंभिक चरण में योजना एवं समन्वय में सक्रिय भागीदारी और सहायता प्रदान करके मॉक ड्रिल का आयोजन किया साथ ही ड्रिल के दौरान मुख्य भूमिका निभायी। एनडीआरएफ के रेस्क्यूअर्स ने सभी आवश्यक प्रतिक्रिया उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल में भाग लिया। औद्योगिक आपदा मॉक ड्रिल समाज के सभी वर्गों में जन-जागरूकता उत्पन्न करता है। इस तरह के मॉक ड्रिल बेहतर समन्वय विकसित करते हैं। जो वास्तविक आपदा स्थितियों पर प्रतिक्रिया करने के लिए आवष्यक है। प्लांट के लगभग 215 लोगों के अलावा अन्य लोगों ने संयुक्त अभ्यास को देखा। उसके बाद डी-ब्रिफिंग सत्र का आयोजन किया, जिसमें एनडीआरएफ की भूमिका को स्थानीय जनता, अधिकारियों, प्रशासन और लोगों ने सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in