news

Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,580 नए मरीज, 12 की मौत

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,580 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 3,167 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 4,44,28,417 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत है।

24 घंटे में कुल 1,28,764 लोगों की जांच की गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18,009 हो गई है जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,593 खुराक दी गई हैं जबकि देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 1,28,764 लोगों की जांच की गई। अबतक कुल 92.83 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

झारखंड में कोरोना से एक की मौत

राज्य में कोरोना से 24 घंटे में 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना के 86 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), कोडरमा और रांची में एक-एक मरीज मिले हैं। राज्य के 21 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। सिर्फ तीन जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 41 मरीज एक्टिव हैं।