news

कठुआ में दो कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए जाने से फेली अफरातफरी, डाॅक्टर डोलमा ने किया इंकार

Raftaar Desk - P2

कठुआ में दो कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए जाने से फेली अफरातफरी, डाॅक्टर डोलमा ने किया इंकार कठुआ, 17 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को सोशल मीडिया पर जिस वक्त कठुआ में दो कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए जाने की सूचना मिली, उसी वक्त कठुआ शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं सोशल मीडिया की सूचना के आधार पर जब जीएमसी कठुआ का दौरा किया तो वहां पर कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया। इसी संबंध में डिप्टी सुपरडेंट इंचार्ज डाॅ. डोलमा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज तक करोना वायरस का कोई भी संदिग्ध जीएमसी कठुआ में नहीं आया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों की ओर ध्यान बिल्कुल ना दें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in