news

छत्‍तीसगढ़ में गरीबों और मजदूरों को कोरोना भत्‍ता दे सरकार : डॉ. रमन स‍िंह

Raftaar Desk - P2

छत्तीसगढ़ में गरीबों और मजदूरों को कोरोना भत्ता दे सरकार : डॉ. रमन सिंह रायपुर, 21 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में भी गरीबों और मजदूरों को कोरोना भत्ता देने का आग्रह किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में दैनिक कामकाज पर पड़ रहे प्रतिकूल असर से गरीब मजदूरों की बढ़ती आर्थिक दिक्कतों को ध्यान में रखकर विशेष भत्ता देने का फैसला लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन मानवता और भारतीय नागरिकों के प्रति उनकी अगाध संवेदनशीलता का प्रतीक है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस महामारी से सुरक्षा के प्रति भारतीय जनमानस को सतर्क करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने आम मध्यमवर्गीय और गरीब-मजदूर परिवारों की आर्थिक दिक्कतों पर भी सरकारों व निजी क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों का ध्यान आकृष्ट किया है, जिस पर सबको अमल करना चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को भी संकट की इस घड़ी में प्रदेश के ग़रीब-मज़दूरों के लिए आर्थिक मदद की दृष्टि से ऐसे ही विशेष भत्ता की घोषणा करनी चाहिए, ताकि कामकाज पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के चलते उन्हें परिवार के भरण-पोषण में ऑर्थिक तौर पर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को मध्यमवर्गीय व गरीब-मजदूर परिवारों के प्रति मोदी की भावनाओं व संवेदना का सम्मान करते हुए यह विशेष भत्ता स्वीकृत करना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के सभी निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों व अन्य सभी बड़े कारोबारियों से भी अपील की है कि कोरोना-संकट की इस घड़ी में सुरक्षा की दृष्टिकोण से कर्मचारियों व गरीब-मजदूरों को उनकी अनुपस्थिति के बावजूद पूरे वेतन व पारिश्रमिक का भुगतान करें। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in