Contemporary Pension Employees Welfare Association's Chintan Camp organized
Contemporary Pension Employees Welfare Association's Chintan Camp organized 
news

अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के चिंतन शिविर का आयोजन

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशनकर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को बस्तर संभाग में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पुरानी पेंशन बहाली पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए जिम्मेदारी सौपी गई है। शिविर में कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंड़ागांव के पेंशन विहीन कर्मचारी शामिल हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि आज के परिस्थितियों में पुरानी पेंशन आवश्यकता पर बल देते हुए इसकी बहाली के लिए किये जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया। संयुक्त सचिव बलविंदर कौर ने कहा कि महिला कर्मचारियों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। चिंतन शिविर में जगदलपुर के डॉ. आलोक भार्गव को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदीप राजपूत को मीडिया प्रभारी, कंचन विश्वकर्मा को महिला जिला प्रभारी, कोंड़ागांव से विरेन्द्र सोना एवं पुष्पांजलि कश्यप को जिला प्रभारी, केजी तिवारी को जिला प्रभारी बीजापुर, तेजराम साहू जिला प्रभारीदंतेवाड़ा बनाया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलेश्वर साव ने बताया कि बस्तर संभाग प्रभारी बलविंदर कौर, विनोद सिंह, सुनील जार्ज, संजय नाग, आरडीमानिकपुरी, जोहिर लाल घुमरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं पेंशन विहीन कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in