construction-of-bio-fungicide-and-training-of-vermikhad-given-by-agricultural-science-center-dhamtari-in-bhendra
construction-of-bio-fungicide-and-training-of-vermikhad-given-by-agricultural-science-center-dhamtari-in-bhendra 
news

भेंडरा में कृषि विज्ञान केंद्र धमतरी द्वारा जैव फफुंदनाशक का निर्माण एवं वर्मीखाद का दिया गया प्रशिक्षण

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 16 मार्च ( हि. स.)I गोठानाें में ट्राइकोडर्मा द्वारा वर्मीखाद का गुणवत्तावर्धन सह प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया I कृषि विज्ञान केंद्र, धमतरी द्वारा ग्राम भेंडरा में मंगलवार को गौठान समूह की महिलाओं को ट्राइकोडर्मा जैव फफुंदनाशक का निर्माण एवं ट्राइकोडर्मा द्वारा वर्मीखाद का गुणवत्तावर्धन के लिए प्रायोगिक माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। वर्मी टैंक से रिसा हुआ द्रव्य जिसे वर्मीवाश कहते हैं कि महत्ता फूल-फल सब्जियाें में अत्यंत उच्च है। वैज्ञानिकाें ने वर्मीवाश के घटक व उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व तथा पौध उपयोगी हर्मोंस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र, धमतरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुुख, डा एसएस चन्द्रवंशी ने बताया कि ट्राइकोडर्मा जैव फफूंदनाशक का उपयोग उकठा रोग के नियंत्रण के लिए किया जाता है। इससे मिट्टी की गुणवत्ता मे बढ़ोत्तरी होती है व फसल उत्पाादन में वृध्दि होती है। केचुआ खाद में ट्राइकोडर्मा जैव फफूंदनाशक का उपयोग करने से केंचुआ खाद का गुणवत्तावर्धन होगा व मूल्य भी बढ़ जाएगा। वैज्ञानिक शक्ति वर्मा ने बताया कि लाल कीड़े के नियंत्रण के लिए केचुआ खाद एक प्रबल हथियार है। इसका उपयोग कर धमतरी जिले के खेताें में लगातार बढ़ रहे लाल कीड़े के समस्या से स्थायी समाधान पाया जा सकता है। वैज्ञानिक मनीषा खापर्डे ने ट्राइकोडर्मा के लाभ तथा इसका प्रायोगिक एवं सैधांतिक उत्पादन तकनीक को विस्तार पूर्वक समझाया। वैज्ञानिक प्रेमलाल साहू ने बताया कि ग्राम भेंडरा में समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजनांतर्गत अरहर की फसल का प्रदर्शन 30 किसानों को दिया गया था, जिसमें फसल उत्पादन काफी अच्छा हुआ है। इस प्रदर्शन का उदेश्य दलहनी फसलाें के क्षेत्र विस्तार के लिए किया गया है। दलहनी फसलाें की ओर किसान आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच छमेश्वरी साहू, सचिव, रामजी साहू, पशुपालन विभाग के अधिकारी एसआर यादव, गौठान समूह की महिलाएं एवं ग्राम के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन