कोरोना काल में नकारात्मक राजनीति कर रही है कांग्रेस: रणधीर शर्मा
कोरोना काल में नकारात्मक राजनीति कर रही है कांग्रेस: रणधीर शर्मा 
news

कोरोना काल में नकारात्मक राजनीति कर रही है कांग्रेस: रणधीर शर्मा

Raftaar Desk - P2

मंडी , 16 जून (हि. स.)। कोरोना काल में भाजपा ने जहां मतभेद भुलाकर सबको सहयोग देकर लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया वहीं पर कांग्रेस कोरोना काल में भी नाकारात्मक राजनीति कर राजनैतिक रोटियां सेंक रही हैं। उन्हें न तो जनता की चिंता है और न ही कोरोना की चिंता है। यह बात मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने मंडी में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कें द्र में मोदी की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए कदम उठाए और प्रदेश में जयराम सरकार ने बेहतरीन प्रबंधन किया उससे कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है। अब वह घटिया राजनीति पर उतर गई है। खुद तो उनके नेता भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं। फिर भी मु यमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग कर रहे हैं। जिन्होंने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार के कई रिकार्ड बनाए। आज वही लोग त्यागपत्र की मांग कर रहे हैं। अपने सत्ता के कार्यकाल में उन्होंने कभी सीएम से त्यागपत्र नहीं मांगा। उन्होंने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हैलीकॉप्टर के माध्यम से उनके सीएम कानूनी लड़ाई लडऩे के लिए दिल्ली जाते थे तब उन्होंने कभी तत्कालीन सीएम से इस्तीफा नहीं मांगा आज वह इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने जिस कद्र बेस्ट सीएम होने का अवार्ड हासिल किया है। उससे तो कांग्रेस को कुछ भी पच नहीं पा रहा है। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल से बेहतरीन कार्य किया है। उनका सफर शानदार उपलब्िधयों भरा रहा है। हालांकि कोरोना काल में उनके सामने कई चुनौतियां आई लेकिन उन्होंने इन चुनौतियों में पार लगाया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को समय पर लगाकर कोरोना को लगाम लगाने में किसी हद तक कामयाब रहा है। लोगों ने जिस तरह से लॉकडाउन का पालन किया उससे प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का विश्वास झलकता है। उन्होंने कहा कि देश में पहले पीपीई किट और मास्क नहीं बनते थे लेकिन देश इन्हें बनाने में सक्षम हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in