कोरोनोवायरस संकट के सबसे खराब दौर से निकल चुका है: क्रिस्टीन लैगार्ड
कोरोनोवायरस संकट के सबसे खराब दौर से निकल चुका है: क्रिस्टीन लैगार्ड  
news

कोरोनोवायरस संकट के सबसे खराब दौर से निकल चुका है: क्रिस्टीन लैगार्ड

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की अध्यक्ष क्रिस्टीन मेडेलीन ओडेट लैगार्ड ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनो वायरस महामारी के कारण पैदा होने वाले आर्थिक संकट के सबसे खराब दौर से "यूरोपीय संघ" बाहर निकल चुका है। क्रिस्टीन लेगार्ड ने अधिकारियों से कोरोना वायरस की संभावित दूसरी लहर से निपटने की तैयारी करने का आग्रह किया। लेगार्ड ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा कि हम शायद सबसे निचले बिंदु पर हैं। मैं कुछ घबराहट के साथ कहती हूं कि कोरोनावायरस की एक दूसरी लहर भी आ सकती है। इसके लिए हम सबों को तैयार रहना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश सिंह-hindusthansamachar.in