news

राज्यपाल ने की एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा

Raftaar Desk - P2

राज्यपाल ने की एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा रायपुर, 28 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने की वेतन देने की घोषणा की है। साथ में उन्होंने जरूरतमंदों की सहायता के लिए लोगों को आगे आने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि, वो इस संकट की घड़ी में दैनिक वेतनभोगी मजदूरों और जरूरतमंदों की आगे आकर मदद करें। इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में आवश्यक सहयोग राशि प्रदान की जा सकती है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, आईएफएससी कोड : SBIN0004286 पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है। इसके साथ यूपीआई और बार कोड को स्कैन करके भी लोग सहायता राशि आसानी से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर सकते हैं। यूपीआई आईडी: cgcmrelieffund@sbi. श्री बघेल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विधायक निधि से भी राशि प्रदान करने का आग्रह विधायकों से किया है। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in