उपमुख्यमंत्री केशव ने किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर व एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया
उपमुख्यमंत्री केशव ने किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर व एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया 
news

उपमुख्यमंत्री केशव ने किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर व एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 09 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एसजीपीजीआई में बन रहे किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर तथा राजधानी के शहीद से एयरपोर्ट के लिए निर्माणधीन एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। दोनों जगह मौके पर कार्य होता पाया गया। इस सेंटर का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिए। कहा प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। इस दौरान वे मजदूरों से भी बातचीत की। वे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिए। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेंट में निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाईओवर का निरीक्षण के बाद कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण से सीधे और शीघ्र एयरपोर्ट पर लोग पहुंच सकेंगे। गौरतलब है कि, फ्लाई ओवर की परियोजना 134.70 करोड़ रूपये लागत की है। दिसंबर-2020 तक हर हाल में कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री केशव को निरीक्षण के दौरान मजदूर मास्क लगाए हुए मिले, मौके पर सैनिटाइजेशन की भी उचित व्यवस्था पायी गई। वे शौचालय व खानपान की व्यवस्था का भी जायजा लिये। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैन पावर का भरपूर उपयोग किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। कहीं से भी कोई चूक न होने पाए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजीव रतन सिंह, प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम यूके गहलोत, प्रबंध निदेशक सेतु निगम अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता एस.के. श्रीवास्तव सहित विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in