पूर्व मुख्‍यमंत्री धूमल ने जनता कर्फ्यू को बताया सफल, किया शंखनाद
पूर्व मुख्‍यमंत्री धूमल ने जनता कर्फ्यू को बताया सफल, किया शंखनाद  
news

पूर्व मुख्‍यमंत्री धूमल ने जनता कर्फ्यू को बताया सफल, किया शंखनाद

Raftaar Desk - P2

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने जनता कर्फ्यू को बताया सफल, किया शंखनाद हमीरपुर, 22 मार्च (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित जिला हमीरपुर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपनी इच्छा शक्ति, जागरूकता और सभी लोगों के स्वास्थ्य को मध्य नजर रखते हुए सायं पांच बजे शंखनाद, थाली बजाकर, घंटियां बजाकर कोरोना वायरस को चुनौती देते हुए खत्म करने का संकल्प लिया। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के साथ उनकी पत्नी व परिवार और जिला हमीरपुर के लोगों ने भी ध्वनि उत्पन्न कर देश के प्रधानमंत्री को विश्वास दिलवाया कि हिमाचल की जनता और पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। धूमल ने लोगों से गुजारिश भी की सायं सात बजे भी अपने घर से ना निकले कोशिश करें। कहा कि 23 मार्च सुबह सात बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन किया जाए ताकि सार्वजनिक जगहों में थोड़ा बहुत बचा हुआ वायरस भी पूरी तरह से खत्म हो पाए। उसके बाद भी हमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिए गए स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते रहना होगा ताकि यह वायरस पूरी तरह से खत्म कर पाए। धूमल ने सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा "कोरोना को अब रोना पड़ेगा"। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुनील-hindusthansamachar.in