chhattisgarh-two-laborers-die-of-suffocation-in-under-construction-septic-tank
chhattisgarh-two-laborers-die-of-suffocation-in-under-construction-septic-tank 
news

छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव, 17 जून (हि.स.)। एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर काम करने के दौरान गुरुवार को दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। उक्त मामला जिले के तहसील मुख्यालय माकडी के देहारीपारा का है। घटना की जानकारी माकड़ी थाना पुलिस को देने वाले सूरजलाल व श्रीराम कश्यप के अनुसार गुरुवार की सुबह सूरज लाल, नीरु यादव, सोमन मरकाम, श्रीराम कश्यप माकड़ी के देहारीपारा में निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री का काम करने गए थे। इसी दौरान नए सेप्टिक टैंक के अंदर लगाए गए सेंटरिंग को निकालने के लिए वीरू पिता मंगलराम यादव और सोमन पिता मंगलूराम मरकाम ऊपर लगे ढक्कन को खोलकर सीढ़ी लगाकर नीचे उतरे थे। कुछ समय बाद जब एक अन्य मजदूर हथौड़ी लेने सेप्टिक टैंक के अंदर गया तो उसने देखा कि वीरू और सोमन दोनों बेहोश पड़े हैं। तब उसने श्रीराम कश्यप को आवाज देकर बुलाया और उन्हें बाहर निकालने के लिए अंदर घुस रहा था। अंदर घुसे मजदूर ने तुरंत बाहर आकर बताया कि अंदर घुटन हो रही है। जिसके बाद टंकी के दूसरे किनारे को खोलकर, 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और अंदर ऑक्सीजन लेकर घुसकर वीरू और सोमन को बाहर निकाला गया। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। बीएमओ डॉ. घरत ने बताया कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से उन दोनों मजदूरों की मौत हो गई। नए घर का निर्माण करा रहे मकान मालिक ने बताया कि वे जिसमें सेंटरिंग का काम करवा रहे थे, इसी दौरान दो मजदूर/मिस्त्री की दम घुटने से मौत हो गई है। मृतक परिवार को हुए क्षति को तो मैं दूर तो नहीं कर सकता, परंतु उनके लिए सहयोग के रूप में दोनों परिवार को दस-दस हजार रुपये देना चाहता हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता/केशव