chhattisgarh-passenger-bus-fell-into-20-foot-pit-three-serious
chhattisgarh-passenger-bus-fell-into-20-foot-pit-three-serious 
news

छत्तीसगढ़ : यात्री बस 20 फीट गड्ढे में गिरी , तीन गंभीर

Raftaar Desk - P2

सरगुजा / रायपुर (हि.स.) । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला के रामानुजगंज मुख्य मार्ग स्थित उदयपुर के समीप रायपुर से गढ़वा जा रही यात्री बस मंगलवार सुबह अनियंत्रत होकर 20 फिट गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 18 यात्रियों को चोटें आई है। जिनमें तीन की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार उदयपुर के मुताबिक रायपुर से गढ़वा जा रही महिन्द्रा कंपनी की बस अम्बिकापुर रायपुर मार्ग में सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंर्तगत ग्राम गुमगा के समीप सुबह चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संभावना है कि चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 35 यात्री सवार थे। जिनमें से 18 को चोटें आई है जिसे उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल ले जाया गया। वहीं तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र