chhattisgarh-legislative-assembly-establishment-of-sea-mart-store-in-state-and-outside
chhattisgarh-legislative-assembly-establishment-of-sea-mart-store-in-state-and-outside 
news

छत्तीसगढ़ विधानसभा : राज्य व बाहर होगा सी मार्ट स्टोर की स्थापना

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 01 मार्च (हि. स.) I छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कांग्रेस सरकार का तीसरा व प्रदेश का 21वां बजट पेश किया I उन्होंने बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश व प्रदेश के बाहर सी मार्ट स्टोर की स्थापना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय कृषि उत्पादों जैसे ढेकी का कूटा चावल धानी से निकला खाद्य तेल, कुटकी, मक्का से लेकर सभी तरह की दलहन फसलें विविध वनोपज जैसे इमली महुआ हर्रा बहेड़ा आंवला शहद एवं उन से निर्मित उत्पाद फूल झाडू टेराकोटा बेल मेटल बांस शिल्प चर्म शिल्प लौह शिल्प कोसा सिल्क आदि उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों जैसी सभी सामग्रियों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाएगा। यह विशिष्ट छत्तीसगढ़ी ब्रांड के रूप में मशहूर होंगे। इस योजना के माध्यम से स्थानी उत्पादकों को अधिक लाभ दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /चंद्रनारायण शुक्ल