news

छत्तीसगढ़: कोरोना के खिलाफ सीएम भूपेश ने किया 31 मार्च तक कर्फ्यू का ऐलान

Raftaar Desk - P2

छत्तीसगढ़: कोरोना के खिलाफ सीएम भूपेश ने किया 31 मार्च तक कर्फ्यू का ऐलान रायपुर, 22 मार्च (हि.स.)। कोरोना के खौफ के बीच रविवार रात 8 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया। उन्होंने घोषणा की है कि, जैसा केंद्र सरकार ने देशभर में ट्रेनों की आवाजाही पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। वैसे ही हम छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन की तिथि 31 मार्च तक लगा रहे हैं। सीएम ने कहा कि, यह फैसला बेहद कठोर है लेकिन सेल्फ आइसोलेशन और लॉक डाउन करना ही कोरोना से लड़ने का एक मात्र उपाय है। इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि शहरी क्षेत्रों में लोग अपने घरों से ना निकले। 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दी गई है। सीएम ने कहा कि, आपके सहयोग से हम कोरोना पर जरूर विजय पाएंगे। वहीं, प्रशासन ने भी इस बारे में सार्वजनिक सूचना देते हुए शहरी क्षेत्रों में लागू धारा 144 को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुलने की अनुमति रहेगी, इस आशय के आदेश आज कलेक्टर ने जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रविवार 22 मार्च को पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू के अपील का छत्तीसगढ़ में जबरदस्त असर रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in