chhattisgarh-assembly
chhattisgarh-assembly 
news

छत्‍तीसगढ़ व‍िधानसभा : बीएसयूपी बना गुंडों-बदमाशों का आश्रय, मकानों के घट‍िया न‍िर्माण व सीपेज से लोग परेशान

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 05 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बीएसयूपी मकानों के निर्माण और व्यवस्था का मामला उठा। उन्होंने कहा कि बीएसयूपी मकानों के घटिया निर्माण और सीपेज से आम लोग बेहद परेशान हैं। नालियों की सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। बीएसयूपी की कॉलोनी किसी स्लम एरिया से कम नहीं है। वहीं दबंग लोग जबरदस्ती कब्जा कर आवास को लाखों रुपये लेकर बेचने का धंध चला रहे हैं। गुंडों व बदमाश लोगों का आश्रय होने के कारण बीएसयूपी में निवासरत गरीब परिवाराें में काफी डर का माहौल बना है। साथ ही परिवार की महिला सदस्यों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने जवाब देते हुए कहा कि बीएसयूपी आवासों पर किसी गुंडे, बदमाशों ने कब्जा नहीं किया है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था पर नजर रखती है। साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है। योजना के तहत प्रत्येक स्थानों पर पक्की सड़क, नाली, बिजली एवं पानी की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक योजना में सम्पवेल बोरवेल एवं अमृत मिशन की जल प्रदाय योजना के तहत सम्पवेल तक पाइप लाइन बिछाया गया और पेयजल वाहिनी से जोड़ा गया है। जिससे हितग्राही को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि क्या मंत्री मेरे साथ मौके का जायजा लेंगे? नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि विधायक के साथ वह मौके पर जाकर जायजा लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल