कोरोना वायरस: चंडीगढ़ व अमृतसर से कई हवाई उड़ाने रद्द
कोरोना वायरस: चंडीगढ़ व अमृतसर से कई हवाई उड़ाने रद्द 
news

कोरोना वायरस: चंडीगढ़ व अमृतसर से कई हवाई उड़ाने रद्द

Raftaar Desk - P2

कोरोना वायरस: चंडीगढ़ व अमृतसर से कई हवाई उड़ाने रद्द चंडीगढ़, 21 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के चलते चंडीगढ़ तथा अमृतसर से करीब एक दर्जन उड़ानों को आज रद्द कर दिया गया। यात्रियों की लगातार घट रही संख्या तथा कोरोना के प्रसार के चलते हवाई अड्डा प्राधिकरण ने यह फैसला किया है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शनिवार को जाने वाली पांच डोमेस्टिक फ्लाइट रद्द कर दिया गया। एयरपोट्र्स के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिंस ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट तथा गोएयर की 4 फ्लाइट को रद्द किया गया है। शनिवार को चंडीगढ़ से मुंबई व दिल्ली की फ्लाइटों को रद्द किया गया है। उधर अमृतसर स्थित गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइस जेट एयरलाइंस ने अमृतसर-दुबई के बीच की उड़ान 22 अप्रैल तक रद्द कर दी है। गुरुवार को स्पाइस जेट की अमृतसर-दुबई उड़ान में केवल छह यात्री ही दुबई के लिए रवाना हुए थे। एयरपोर्ट पर स्वास्थ जांच के बाद सभी को दुबई के लिए रवाना कर दिया गया था। सभी यात्री इंग्लैंड के निवासी थे। दुबई हवाई अड्डे से इन यात्रियों ने हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए रवाना होना था। इसके अलावा अमृतसर-क्वालालंपुर के बीच दो उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in