केन्द्र सरकार करें टिड्डी नियंत्रण में राजस्थान की मदद - गहलोत
केन्द्र सरकार करें टिड्डी नियंत्रण में राजस्थान की मदद - गहलोत 
news

केन्द्र सरकार करें टिड्डी नियंत्रण में राजस्थान की मदद - गहलोत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संबंध में बुधवार शाम ट्वीट कर कहा कि टिड्डियों की ओर से प्रदेश में किए जा रहे नुकसान को कम करने के लिए केन्द्र सरकार राजनयिक उपायों पर भी विचार करें। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान इनदिनों टिड्डियों के हमले से प्रभावित है। जीओआर केन्द्र सरकार के अंर्तगत आता है। जो टिड्डी नियंत्रण विभाग को कीटनाशक, स्प्रे, ड्रोन पर्यवेक्षण सहित सर्वोत्तम संभव सहायता प्रदान कर रहा है। इस बार चूंकि टिड्डियां अफ्रीका से निकली हैं और पाकिस्तान के रास्ते भारत में दाखिल हुई हैं, ऐसे में भारत सरकार नुकसान को कम करने के लिए राजनयिक उपायों पर भी विचार करें। गौरतलब है कि पाकिस्तान से आए 42 टिड्डी दलों ने प्रदेश के 29 जिलों में करीब ढाई लाख हेक्टेयर भूमि को प्रभावित किया है। इससे किसानों और सरकार की चिंता बढ़ गई है। इस बीच टिड्डी चेतावनी संगठन ने आशंका जताई है कि वर्तमान मौसम की अनुकूलता के कारण टिड्डियों का प्रकोप अक्टूबर तक रह सकता है। पिछले साल प्रदेश के बारह प्रभावित जिलों में टिड्डियों पर लगभग पूरा नियंत्रण हो गया था। इस बार मार्च में पाकिस्तान में बारिश के बाद शेष बची टिड्डियों ने अंडे दे दिए। इसके बाद अप्रैल में टिड्डियां तेज हवा के साथ सरहद पार कर भारत आ गईं। पश्चिमी जिलों में आंधियों व तेज हवा के दौर में ट्डिडी आराम से यहां आ रही हैं। तेज हवा के कारण उन्हें उडऩे में आसानी हो रही हैं और वे 100 किलोमीटर की जगह 200 से 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर रही हैं। वर्तमान में ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में इनका प्रजनन हुआ है। वहीं से टिड्डियां प्रदेश में आ रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in