केन्द्र सरकार के नोडल अधिकारी ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा
केन्द्र सरकार के नोडल अधिकारी ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा 
news

केन्द्र सरकार के नोडल अधिकारी ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा

Raftaar Desk - P2

रामनगर (नैनीताल), 07 जून (हि.स.)। कोरोना संकट को लेकर केन्द्र सरकार के निर्देश पर केन्दीय नोडल अधिकारी के नेतृत्व में केन्द्रीय टीम ने रविवार को समसारा रिसोर्ट में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। केन्द्रीय वाणिज्यिक विभाग की संयुक्त सचिव निधि मणि त्रिपाठी को नोडल अफसर बनाकर नैनीताल जिले में भेजा गया है। उन्होंने रामनगर के समसारा रिसोर्ट में बने को कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सतर्कता एवं सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजो के कमरों का भी बाहर से निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी के एसटीएच मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ को देखते हुए कुमाऊं में कुछ स्थान पर कोविड केयर सेंटर खोले गए हैं। इस दौरान उनके साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी रमा गोस्वामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पकज गैरोला, उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीडी जोशी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /-hindusthansamachar.in