स्वतंत्र निदेशकों की भूमिका महत्वपूर्ण,  छोटे शेयरधारकों की होते हैं आवाज: अजय त्यागी
स्वतंत्र निदेशकों की भूमिका महत्वपूर्ण, छोटे शेयरधारकों की होते हैं आवाज: अजय त्यागी 
बाज़ार

स्वतंत्र निदेशकों की भूमिका महत्वपूर्ण, छोटे शेयरधारकों की होते हैं आवाज: अजय त्यागी

Raftaar Desk - P2

मुम्बई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष अजय त्यागी ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी कंपनी में स्वतंत्र निदेशकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। वे बोर्ड में छोटे शेयरधारकों की आवाज होते हैं। अजय त्यागी ने कहा कि पिछले दो-तीन साल के दौरान कंपनियों से स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे बढ़े हैं। ऐसे में स्वतंत्र निदेशकों की भूमिका और उनसे उम्मीदों के मद्देनजर मेरा उनसे कहना कि वे आगे आएं और सार्वजनिक रूप से सब कुछ साफ-साफ सेबी के पास रखे। हम आपके लिए ही बैठे हैं। सेबी प्रमुख ने कहा कि निदेशकों को इस्तीफा देने के सात दिन के अंदर इसकी वजह बतानी होती है। उन्हे इस्तीफे की सही वजह बतानी चाहिए। हम समूची प्रणाली को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान भारतीय कंपनियों में कई घोटाले सामने आए हैं। ऐसे में सेबी कामकाज के संचालन के मानदंडों को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। त्यागी ने कहा कि सीआईआई जैसे उद्योग समूह इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्वतंत्र निदेशक छोटे शेयरधारकों की आवाज होते हैं। उनका दायित्व और जिम्मेदारी कहां तक है, बोर्ड के ढांचे के लिए वे कैसे उपयुक्त हैं, किस प्रकार के लोगों को यह भूमिका दी जा सकती है। इन मुद्दों से सेबी जूझ रहा है और इन्हें हल करने का प्रयास कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in