सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1,11,799.05 लाख करोड़ का नुकसान
सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1,11,799.05 लाख करोड़ का नुकसान 
बाज़ार

सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1,11,799.05 लाख करोड़ का नुकसान

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 06 सितम्बर (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध 10 शीर्ष कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1,11,799 .05 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाजार मूल्यांकन में सबसे ज्यादा घटोतरी दर्ज की गई है। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक 10 सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध फर्मों में से एकमात्र लाभार्थी थे। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से गत सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्य में 25,476.75 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 2,57,073.30 करोड़ पर आ गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बाजार पूंजी में 24,216.53 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 13,16,947.89 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मू्ल्ल 20,150.82 करोड़ रुपये गिरकर 3,17,321.63 करोड रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 17,642.8 करोड़ रुपये एमकैप गिरकर 2,72,815.29 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 10,951.21 करोड़ रुपये घटकर 2,29,667.79 करोड़ रुपये, इंफोसिस की बाजार पूंजी 6,643.75 करोड़ रुपये घटकर 3,91,544.91 करोड़ रुपये, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 6,471.69 करोड़ रुपये घटकर 4,99,186.72 करोड़ रुपये रह गई। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 245.5 करोड़ रुपये गिरकर 2,85,380.21 करोड़ रुपये रह गया। इसके विपरीत टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,756.31 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8,59,202.29 करोड़ और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,641.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,240.17 करोड़ रुपये रहा। बीते सप्ताह बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी का तमगा आरआईएल के पास है। टीसीएस दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे, एचयूएल चौथे, इंफोसिस पाचवें, एचडीएफसी छठे, भारती एयरटेल सातवें, कोटक महिंद्रा बैंक आठवें, आईसीआईसीआई बैंक नौवें और आईटीसी दसवें स्थान पर काबिज है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in