वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीता
वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीता 
बाज़ार

वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीता

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। ब्रिटेन की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20,000 करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीत लिया है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द हेग ने शुक्रवार को भारत सरकार के खिलाफ सुनाए गए फैसले में कहा कि भारतीय टैक्स डिपार्टमेंट ने "निष्पक्ष और बराबरी" से काम नहीं किया है। हेग की अदालत में वोडाफोन की तरफ से डीएमडी पैरवी कर रही थी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार और वोडाफोन के बीच यह मामला 20,000 करोड़ रुपये के रेट्रोस्पेक्टिव (पूर्व प्रभावी) टैक्स को लेकर था। वोडाफोन और सरकार के बीच कोई सहमति ना बन पाने के कारण 2016 में कंपनी ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का रूख किया था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in