बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स की 10 कंपनियों में से नौ ने जोड़ा तीन लाख करोड़ रुपये
बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स की 10 कंपनियों में से नौ ने जोड़ा तीन लाख करोड़ रुपये 
बाज़ार

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स की 10 कंपनियों में से नौ ने जोड़ा तीन लाख करोड़ रुपये

Raftaar Desk - P2

मुम्बई, 11 अक्टूबर (हि.स.)।बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में करीब तीन लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। बीते सप्ताह सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस)को सबसे ज्यादा लाभ हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण 1,09,644.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,56,277.53 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 69,952.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,78,991.98 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान इंफोसिस ने अपने बाजार पूंजीकरण में 38,270.81 करोड़ रुपये जोड़े। एचडीएफसी का एम-कैप 30,052.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,51,483.41 करोड़ रुपये हो गया। बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर मोबाइल सेवा प्रदाता निजी कंपनी भारतीय एयरटेल को नुकसान हुआ है। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,928 करोड़ रुपये घटकर 2,31,943.02 करोड़ रुपये रह गया। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द-hindusthansamachar.in