गेल प्राकृतिक गैस विपणन के अलावा पेट्रो रसायन में भी आजमाएगी हाथ
गेल प्राकृतिक गैस विपणन के अलावा पेट्रो रसायन में भी आजमाएगी हाथ 
बाज़ार

गेल प्राकृतिक गैस विपणन के अलावा पेट्रो रसायन में भी आजमाएगी हाथ

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी वृद्धि को गति देने के लिये मुख्य कारोबार प्राकृतिक गैस विपणन और परिवहन के अलावा पेट्रोरसायन मैं भी आगे हाथ आजमाएगी। गेल के निदेशक (व्यवसाय विकास) मनोज जैन ने कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा कि इस रणनीतिक योजना से हमें बदलते औद्योगिक परिदृश्य में चुनौतियों से पार पाने में मदद मिलेगी और भौगोलिक विस्तार के साथ वृद्धि के लिये नये क्षेत्र मिलेंगे। जैन ने कहा कि गैस हमारा महत्वपूर्ण कारोबार बना रहेगा, हम आने वाले वर्षों में नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिये पेट्रोरसायन, विशेष प्रकार के रसायन, नवीकरणीय ऊर्जा, जल आदि क्षेत्रों में वृद्धि पर ध्यान दे रहे हैं।’’ जैन ने कहा कि उसने कंपनी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिये ‘रणनीति 2030 बनायी है। रणनीति मजबूत कारोबारी पोर्टफोलियो और संगठन ढांचा को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। हमारा संगठन ढांचा न केवल तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में कदम उठाने के लिये पर्याप्त है बल्कि कंपनी की दीर्घकालीन वृद्धि के लिये अवसरों का भी उपयोग करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि उसकी नियामक द्वारा बिक्री के लिए रखे जाने वाले नई पाइपलाइन में बोली लगाने की योजना है। साथ ही वह राष्ट्रीय गैस ग्रिड के महत्वूपर्ण खंडों में पाइपलाइन बिछाकर गैस पारेषण कारोबार में वृद्धि करेगी। राष्ट्रीय गैस ग्रिड के तहत मुख्य रूप से देश के पूर्वी भाग में करीब 7,500 किलोमीटर लाइन बिछाये जा रहे हैं। जैन ने कहा कि वह भविष्य में वृद्धि की संभावना को देखते हुए नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करेगी। कंपनी क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों की नवीकरणीय ऊर्जा परिसपंत्ति के अधिग्रहण की भी संभावना टटोल रही है। वह सौर बिजली उत्पादक के रूप में सौर पार्क निविदा में भी भाग लेगी। उल्लेखनीय है कि देश में होने वाले कुल गैस परिवहन में 70 फीसदी हिस्सेदारी गेल की है। कंपनी अपने 12,426 किलोमीटर लंबे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क के जरिए गैस का परिवहन करती है। कंपनी देश में कुल प्राकृतिक गैस की बिक्री में 55 फीसदी हिस्सा रखती है। कंपनी छोटे स्तर पर पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में भी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in