खरगौन में सीसीआई ने खरीदा 8 हजार 645 क्विंटल कपास
खरगौन में सीसीआई ने खरीदा 8 हजार 645 क्विंटल कपास 
बाज़ार

खरगौन में सीसीआई ने खरीदा 8 हजार 645 क्विंटल कपास

Raftaar Desk - P2

खरगौन, 03 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने मंगलवार को जिले की 4 कपास मंडियों से 8 हजार 645 क्विंटल कपास की खरीदी है। खरगौन मंडी सचिव रामवीर किरार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीसीआई ने खरगोन कपास मंडी से 6 हजार क्विंटल कपास की खरीदी है। वहीं, कसरावद से 1 हजार 220 क्विंटल, सनावद से 925 क्विंटल तथा करही से 500 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया है। मंडी सचिव किरार ने बताया कि खरगोन कपास मंडी में कुल 425 वाहन एवं 185 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 8 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। कपास का अधिकतम भाव 5725 रुपये, न्यूनतम भाव 3500 रुपये व औसत भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा खरगौन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1875 रुपये, न्यूनतम भाव 1582 रुपये और औसत भाव 1660 प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह ज्वार का अधिकतम, न्यूनतम एवं औसत भाव 1164 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का का अधिकतम भाव 1422, न्यूनतम भाव 1230 एवं औसत भाव 1350 रुपये तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4400, न्यूनतम भाव 3650 और औसत भाव 3800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश-hindusthansamachar.in