एप्पल ने 5जी वायरलेस नेटवर्क के लिए जरूरी तकनीकी से लैस 4 आईफोन किए पेश
एप्पल ने 5जी वायरलेस नेटवर्क के लिए जरूरी तकनीकी से लैस 4 आईफोन किए पेश 
बाज़ार

एप्पल ने 5जी वायरलेस नेटवर्क के लिए जरूरी तकनीकी से लैस 4 आईफोन किए पेश

Raftaar Desk - P2

मुम्बई, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दुनिया की दिग्गज आईफोन निर्माता अमेरिकी कंपनी एप्पल ने तेज 5जी वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल के लिए जरूरी तकनीक से लैस चार आईफोन भारत सहित वैश्विक बाजार में पेश किए हैं। एप्पल ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पहला मॉडल 6.1 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन 12 है। यह आईफोन 11 की तरह ही है, लेकिन उससे हल्का और पतला है। इसकी कीमत 800 अमेरिकी डॉलर से शुरू है। दूसर मॉडल 5.4 इंच डिस्प्ले के साथ आईफोन 12 मिनी है, जिसकी कीमत लगभग 700 डॉलर है। उच्च श्रेणी वाला आईफोन 12 प्रो अधिक बेहतर कैमरे के साथ आता है, जिसकी कीमत करीब 1000 डॉलर है। चौथा मॉडल 6.7 इंच डिस्प्ले वाला 12 प्रो मैक्स है, जिसकी कीमत 1,100 डॉलर से शुरू है। कंपनी फोन के साथ एडॉप्टर नहीं दे रही है। इसकी कीमत कंपनी अलग से वसूल रही है, जिसकी कीमत 20 डॉलर से 50 डॉलर के बीच है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in