एचसीएल टेक को दूसरी ति‍माही में 3142 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
एचसीएल टेक को दूसरी ति‍माही में 3142 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा  
बाज़ार

एचसीएल टेक को दूसरी ति‍माही में 3142 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

Raftaar Desk - P2

- निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर मुनाफा हुआ। सितंबर तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 18.5 फीसदी बढ़कर 3,142 करोड़ रुपये हो गया है, जो पहली तिमाही में 2925 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। रेवेन्यू में 6.1 फीसदी बढ़ोतरी रेग्युलेटरी फाइलिंग में शुक्रवार को कंपनी ने कहा कि कंपनी का रेवेन्यू भी 4.2 फीसदी बढ़कर 18,594 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 17,528 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही एबीट मार्जिन भी 21.6 फीसदी बढ़कर 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी की डॉलर आय 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,507 मिलियन हो गई है। सितम्बर तिमाही में कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 4.5 फीसदी रही। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in