अब-नहीं-परेशान-करेंगे-अनचाहे-कॉल!-दूरसंचार-विभाग-ने-सख्त-किया-नियम;-देना-होगा-इतना-जुर्माना
अब-नहीं-परेशान-करेंगे-अनचाहे-कॉल!-दूरसंचार-विभाग-ने-सख्त-किया-नियम;-देना-होगा-इतना-जुर्माना 
बाज़ार

अब नहीं परेशान करेंगे अनचाहे कॉल! दूरसंचार विभाग ने सख्त किया नियम; देना होगा इतना जुर्माना

Raftaar Desk - P2

नयी दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने ग्राहक बनाने आदि के लिए बार-बार आनेवाली अनचाही फोन कॉल पर शिकंजा और कसते हुए 50 उल्लंघनों के बाद ऐसी काल करने वाले पर हर कॉल, एसएमएस पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है। एक आधिकारिक स्रोत ने यह जानकारी दी। क्लिक »-www.prabhasakshi.com