uae39s-etisalat-buys-98-percent-stake-in-vodafone
uae39s-etisalat-buys-98-percent-stake-in-vodafone 
बाज़ार

वोडाफोन की 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी यूएई की एतिसलात ने खरीदी

Raftaar Desk - P2

दुबई, 15 मई (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एतिसलात ने वोडाफोन की 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 4.4 अरब डॉलर में खरीदी है। एतिसलात को अब ईएंड के नाम से जाना जाता है। द नेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक एतिसलात ने वोडाफोन के करीब 2,766 लाख शेयर खरीदे हैं। उसने शुक्रवार को बाजार बंद होते वक्त वोडाफोन के शेयरों की कीमत से 10 गुना प्रीमियम पर ये शेयर खरीदे। वोडाफोन में अब सबसे बड़ा शेयरधारक एतिसलात हो गया है। एतिसलात के सीईओ हातिम दौवीदार ने कहा कि यूरोप और अफ्रीका में वोडाफोन डिजिटल कम्युनिकेशन के क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है। इस निवेश के जरिये एतिसलात वैश्विक दूरसंचार बाजार में विस्तार की कोशिश कर रही है। एतिसलात अबू धाबी आधारित है और इसकी स्थापना 1976 में हुई। यह यूएई की सबसे पुरानी दूरसंचार कंपनी है। दुनिया के करीब 16 देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी